• ड्रेगन

ड्रेगन - उच्च व्यवसायिक बाजार मूल्य वाला फल है यह एक औशधीय पौधा एवं फल है। ड्रेगन हाईलेब टेक्नीक बायो प्लान्ट सिस्टम द्वारा तैयार किया हुआ पौधा है । जो एन्टी क्लाइमेन्ट पौधा है । यह फल थाईलेण्ड, वियतनाम, इजराईल उत्पादन शुरु हुआ है । भारत में भी इसका व्यवसायकि उत्पादन षुरु हुआ है । भारत मंे यह फल 300 से 500रु. किलों बिकता है यह कम पानी का पौधा है । जहां बारिष कम होती है वहां फल उत्पादन अच्छा माना जाता है। ड्रेगन फल को ताजे फल के रुप में काम में लिया जाता है । साथ ही इसे जैम, आईस्कीम, जैली उत्पादन, फुट जूस तथा वाईन के उत्पादन में भी काम मं लिए जाते है । यह फल एन्टिआॅक्सिडेन्ट का अच्छा स्त्रोत है। वजन को नियन्त्रित करता है । अस्थमा से लड़ने में सहायक है । विटामिन तथा खनिज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । कोलेस्ट्राॅल घटाने में मददगार हो सकता है । डाइबिटिज को नियन्त्रित करता है । प्रोटीन का भण्डार है ।यह पौधा कम उपजाऊ मिट्टीयों में व कम बारिष में अच्छा उत्पादन देता है । ड्रिप सिंचाई काम में लेनी होती है । पहले वर्ष से ही फल उत्पादन षुरु हो जाता है।